वाराणसी, 24 मार्च: प्रसिद्ध समाचार चैनल इंडिया लाइव न्यूज 24 एवं श्रीजन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को महमूरगंज स्थित श्री श्याम उपवन में होली मिलन रंगोत्सव एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, पत्रकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह के मुख्य अतिथि शशांक अग्रवाल गच्च ‘भईया’ (आयाम प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) रहे। विशिष्ट अतिथियों में आचार्य किशोर महाराज, सत्यम मिश्रा, राजीव कुमार सिंह (प्रभारी, साइबर सेल) एवं समाजसेवी डिम्पी तिवारी उपस्थित रहे।
सम्मानित हस्तियों की सूची
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इसमें शामिल रहे:
- वरिष्ठ पत्रकार: डॉ. कैलाश सिंह ‘विकास’, अनिल द्विवेदी, आनंद सिंह अन्ना, अजय चंद सेठ, बजरंग तिवारी, पवन जायसवाल, अनंतपुरी, मनीष श्रीवास्तव, विकास बाला, अरुण पांडेय, बलराम जायसवाल
- गणमान्य व्यक्ति: पुन्नू लाल बिंद, पार्षद सिंधु सोनकर, सीमा वर्मा
इन्हें अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम और पारंपरिक व्यंजन
कार्यक्रम में हास्य कविता, गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ बनारसी ठंडई, चाट एवं अन्य पारंपरिक व्यंजनों का भी विशेष आयोजन किया गया।
अध्यक्षता और संचालन
इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता आचार्य किशोर महाराज (चैनल चेयरमैन) ने की, जबकि संचालन डायरेक्टर ऋषिदेव उपाध्याय ने किया।
उल्लेखनीय उपस्थिति
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शिवा वर्मा (पार्षद पति), पंकज पटेल (महानगर महामंत्री), शोभनाथ मौर्य (महानगर अध्यक्ष – ओबीसी मोर्चा), साकिब भारत (समाजसेवी), सावरकर मनोज कुमार सिंह, संदीप भारती सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।