बॉलीवुड एक्टर सलमान खान 30 सालों से इंडस्ट्री में धाक जमाए हैं। अब इसी राह में वह एक और नई ब्लॉकस्टर देने की तैयारी कर रहे हैं। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान आ रही है जो कि ईद के खास मौके पर दस्तक देगी। अब मेकर्स ने इसका तीसरा गाना जी रहें थे हम’ रिलीज कर दिया है। जिसे खुद सलमान खान ने गाया है। आइए आपको ये गाना सुनवाते भी हैं और इसकी झलक भी दिखलाते हैं।
Woh joh falling wala step hai jisme koi step nahiin hai, woh karke dikha do… love ka toh pata nahiin falling is sure 🤣 …#JeeRaheTheHum #30DaysToKBKJhttps://t.co/T1cs92bqlG@hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @AmaalMallik @Musicshabbir @Ranju_Varghese @IamJagguBhai
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2023