श्वेता ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘गोलू गुप्ता’ को रोल करना उनके लिए कितना मुश्किल भरा था. एक्ट्रेस ने बताया था ‘मुझे लगता है कि गोलू एक बहुत चैलेंजिंग रोल है, जो मेरे एक्टिंग करियर में मिला या मैंने किया है. गोलू की लाइफ बेहद निगेटिव है. उसके अंदर बदला लेने की भावना है, दर्द है, रिग्रेट है, असल जिंदगी में ऐसे रोल को सामान्य नहीं कहा जाएगा.

श्वेता ने आगे बताया कि ‘गोलू का किरदार निभाने के बाद इससे बाहर आना सबसे चैलेंजिंग और मुश्किल था. इस रोल ने पर्सनली मुझ पर असर डालना शुरू कर दिया था. एक समय ऐसा भी था कि जब मैं उसी तरह व्यवहार करने लगी थी, मेरी बॉडी लैंग्वेज बदल गई थी.श्वेता ने कहा कि ‘ एक समय ऐसा भी आया कि मैंने अपने डायरेक्टर और डीओपी से रिक्वेस्ट किया कि वे प्लीज मुझे गोलू कहकर न बुलाएं. अपनी इस परेशानी को मैंने अपने काउंसलर फ्रेंड से शेयर की तो मुझे भी एहसास हुआ कि ये मुझ पर बहुत असर डाल रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *