अमरोहा अमेठी अम्बेडकर नगर अयोध्या अलीगढ़ अल्मोड़ा ख़बर आगरा आज़मगढ़ इटावा इंडिया न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तरकाशी उत्तराखंड उधम सिंह नगर उन्नाव एजुकेशन एटा औरैया कन्नौज कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशाम्बी गाजियाबाद गाज़ीपुर गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर चंदौली चमोली चम्पावत चित्रकूट जालौन जौनपुर झारखंड झाँसी टिहरी गढ़वाल तमिलनाडु ताज़ा समाचार दुनिया देवरिया देहरादून धर्म नाशिक नैनीताल पिथौरागढ़ पीलीभीत पौड़ी गढ़वाल प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बागेश्वर बाँदा बाराबंकी बिजनौर बिहार बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मुज़फ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली रुद्रप्रयाग लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर सम्भल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हरिद्वार हाथरस हापुड़

“नियोधि फाउंडेशन की पहल – ‘एक गाँव, एक ईमानदार योजना’ से सफाई व्यवस्था पर सख़्त निगरानी”

ByDNS News

Aug 15, 2025

📌 गाँवों में स्वच्छता को लेकर नई पहल

गाँव की सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए नियोधि फाउंडेशन ने ‘एक गाँव, एक ईमानदार योजना’ के तहत नई पहल शुरू की है। इसके तहत ग्राम स्तरीय समिति सफाई व्यवस्था की निगरानी करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि सफाईकर्मी रोजाना तय समय पर काम करें।


🎯 उद्देश्य – गंदगी से होने वाली बीमारियों को रोकना

नियोधि फाउंडेशन का उद्देश्य है कि गाँवों में गंदगी से फैलने वाली बीमारियों को रोका जाए और बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा हो। योजना के दूसरे कर्तव्य के रूप में ‘सफाई व्यवस्था की निगरानी’ को प्राथमिकता दी गई है।


❓ ग्राम समिति के सीधे सवाल

ग्राम समिति गाँववासियों से दो सीधा सवाल करेगी –

  1. क्या आपके गाँव में सफाईकर्मी रोज आते हैं?

  2. क्या गलियाँ, चौराहे, विद्यालय और सार्वजनिक स्थल साफ हैं?

यदि जवाब ‘नहीं’ है, तो इसे केवल लापरवाही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के साथ धोखा माना जाएगा।


✅ समिति की जिम्मेदारियां

समिति यह सुनिश्चित करेगी कि –

  • सफाई कर्मचारी तय समय पर काम करें।

  • स्कूल, पंचायत भवन, मंदिर और सड़कों की नियमित सफाई हो।

  • कूड़े-कचरे का सही और समय पर निपटान हो।

  • किसी भी गली या मोहल्ले की सफाई में कोताही न बरती जाए।

💬 नियोधि फाउंडेशन के संस्थापक योगेश कुमार का संदेश

“स्वच्छता सिर्फ सफाईकर्मियों की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। यदि हम अपने आस-पास को साफ नहीं रखेंगे, तो हम अपने ही परिवार के स्वास्थ्य के साथ धोखा कर रहे होंगे। गाँव की गलियों से लेकर चौराहों तक, हमें मिलकर स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाना होगा। आइए, हम सभी मिलकर गंदगी के खिलाफ लड़ाई लड़ें और आने वाली पीढ़ियों को एक साफ-सुथरा, स्वस्थ गाँव उपहार में दें।”योगेश कुमार, संस्थापक एवं निदेशक, नियोधि फाउंडेशन


💬 जागरूकता का नारा

“जहाँ गंदगी, वहाँ बीमारी – और अब चुप्पी नहीं जिम्मेदारी!”


📢 नागरिकों की भागीदारी

नियोधि ग्राम समिति में निशुल्क हिस्सा लेने के लिए गाँववासी 7233942222 पर संपर्क कर सकते हैं या niyodhi.org पर आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *