सिर्फ़ सच्ची ख़बर
यहाँ आपको मिलेगी फिरोजाबाद की ताज़ा ख़बर, ख़बर छोटी हो या बड़ी होगी हर ख़बर पर हमारी नज़र हमसे जुड़ने के लिए हमको कॉल करें +91 7081451111 पर
हमको ख़बरें भेज सकते हैं नीचे Chat on WhatsApp बटन पर click करके
फ़िरोज़ाबाद जिला उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा डिवीजन के जिलों में से एक है। फ़िरोज़ाबाद का जिला मुख्यालय सिविल लाइन दबरई मे है। इसमें पाँच तहसीलों, अर्थात् फ़िरोज़ाबाद सदर ,टूंडला ,शिकोहाबाद ,जसरना , और सिरसागंज शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ यहाँ से लगभग 285 किमी पूर्व की तरफ है। फ़िरोज़ाबाद जिला के पूर्व में जनपद मैनपुरी और इटावा ,पश्चिम में आगरा और उत्तर में एटा तथा दक्षिण में जिला धौलपुर राजस्थान स्थित है। यह उत्तर अक्षांश 27° 9′ 32.7636” से पूर्वी अक्षांश 78° 23′ 44.7360′ के मध्य स्थित है। 2011 की जनगणना के अनुसार फ़िरोज़ाबाद जिले की आबादी 2496761 है। जिले में जनसंख्या घनत्व 1037 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। फिरोजाबाद में प्रत्येक 1000 पुरुषों के लिए 867 महिलाओं का लिंग अनुपात है और साक्षरता दर 71.92 % है।