Category: उधम सिंह नगर

यहाँ आपको मिलेगी उधम सिंह नगर की ताज़ा ख़बर, ख़बर छोटी हो या बड़ी होगी हर ख़बर पर हमारी नज़र हमसे जुड़ने के लिए हमको कॉल करें +91 7081451111 पर

हमको ख़बरें भेज सकते हैं नीचे Chat on WhatsApp  बटन पर click करके

जिले के बारे में

इतिहासकारों के मुताबिक, सैकड़ों साल पहले गांव रूद्रपुर को भगवान रूद्र के एक भक्त या रुद्र नाम के हिंदू आदिवासी प्रमुख ने स्थापित किया था, जो कि रुद्रपुर शहर का आकार लेने के लिए विकास के चरणों के माध्यम से पारित हुआ है। रुद्रपुर का महत्व बढ़ गया है क्योंकि यह जिला उधम सिंह नगर का मुख्यालय है। मुगल सम्राट अकबर के शासनकाल के दौरान 1588 में इस भूमि को राजा रुद्र चंद्र को सौंप दिया गया था। राजा ने दिन में आज के हमलों से मुक्त रहने के लिए एक स्थायी मिलिटरी कैंप की स्थापना की।

ऊधम सिंह नगर एक नज़र में

फीचर वर्णन
क्षेत्रफल 2542 वर्ग कि मी
भाषा हिंदी, अंग्रेजी ,पंजाबी
ग्राम 687
जनसंख्या 16 लाख के ऊपर
पुरुष 8 लाख के ऊपर
स्त्री 8 लाख
टूरिस्ट सीजन पूरा साल
ब्लॉक 7
तहसील 8